उत्तर प्रदेश

विंढमगंज डीहवार बाबा के प्रांगण में स्थित श्री राम मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

राकेश केशरी 

सोंनभद्र विंढमगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश व झारखंड को विभक्त करने वाली सतत वाहिनी नदी व कुकुरडूबा नदी के संगम स्थल पर स्थित दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंध श्री राम मंदिर पर विक्रम संवत 2078 शाके 1943 अगहन शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को बीती रात्रि भगवान श्रीराम व मां जानकी का शुभ विवाह बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे बाजार में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बारातियों का एक समूह नाचते गाते मंदिर पर पहुंचा बारात का नेतृत्व श्री राम मंदिर के पुजारी हृदयानंद तिवारी के द्वारा किया गया तथा पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व मंदिर के महंत मनमोहन दास जी के द्वारा तथा बारातियों का भव्य भंडारा व विवाह मंडप का देखरेख वेद मोहन दास जी के द्वारा किया गया
डीहवार बाबा के प्रांगण में स्थित श्री राम मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया बीती रात्रि को देर शाम श्री राम मंदिर के प्रांगण से पुजारी हृदयानंद तिवारी के नेतृत्व में जगमग जगमग करती झालरों से सजी भव्य रथ पर सवार श्री राम जी की बारात ज्यो ही निकली की ध्वनि विस्तारक यंत्र के मधुर गीत “श्री राम जी के निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी” के धुन पर दर्जनों युवा झूमने लगे बारात रांची रिंवा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते थाना गेट के सामने, सुभाष तिराहा, मूडीसेमर मोड़, मां काली मंदिर मोड़, बैंक रोड, सब्जी बाजार, शाहू चौक, जायसवाल मोहल्ला, रामलीला ग्राउंड, अपर बाजार, हलवाई चौराहा पर बरात में शामिल सैकड़ों युवा भक्ति गाने पर जमकर थिरकते व आतिशबाजी, बम पटाखा फोड़ते हुए पुनः श्री राम मंदिर पर बारात लेकर पहुंचे मंदिर के मुख्य गेट पर बारात की अगवानी व भगवान श्री राम का गोबर के बने लडुआ से परीछन करने के लिये महिलाओं की समूह ने परीछन के दौरान मीठी मीठी गाली के साथ रस्म अदायगी की तत्पश्चात बरात की नेतृत्व कर रहे पुजारी हृदानंद तिवारी ने भगवान श्रीराम को विवाह मंडप में बैठाया वहां पहले से मौजूद पुरोहित नंदलाल तिवारी ने विवाह की रस्म पूरी की मां जानकी के भाई का रस्म विनय कर कुमार उपाध्याय ने शंख में जल डालकर व लावा मेराकर पूरा किया इस दौरान विवाह मंडप में मौजूद ग्राम प्रधान तारा देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला देवी, सुमित्रा देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी, उत्तम देवी, सुनैना देवी, सुषमा देवी, सावित्री देवी, अनीता देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने शंख में जल गिरा रहे विनय कुमार उपाध्याय को “धीरे-धीरे पनिया गिरइह हो विनय भैया बहिनी तोहार, धारो न टूटे बहिनिया न छूटे” की गीत गा रही थी
दूसरी तरफ सैकड़ों बारातियों के स्वागत के लिए तैयार वेद मोहन दास जी ने तरह-तरह के बने व्यंजन का भोग लगवाया बारातियों को खाना खिलाने के दौरान विवाह मंडप में मौजूद महिलाओं ने “साले बंद करो, बारातियों का खाना बंद करो, साले बारातियों के सिर पर टोपी नहीं हैं इसलिए खाना बंद करो” के गीतों से नवाजा गया अंत में देर रात्रि को महंत मनमोहन दास जी के द्वारा राम विवाह में आए हुए नगर के समस्त श्रद्धालु महिला व पुरुषों को अपने आशीर्वचन के साथ विदा किया इस दौरान सियाराम गुप्ता, मुन्ना केसरी, राजू रंजन तिवारी, डॉक्टर राज कपूर ,आनंद कुमार दुबे ,पंकज राय, टुनटुन केसरी, रवि गुप्ता, अक्षैबरनाथ केसरी, चंद्रभान गुप्ता ,अजय कुमार, विक्रम जयसवाल ,विनय जायसवाल ,नंदू प्रसाद ,विवेक केसरी ,राजकमल गुप्ता, विकास गुप्ता, प्रकाश गुप्ता ,राजाराम चंद्रवंशी ,चंद्रभूषण सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button