उत्तर प्रदेश

अलाव जलवाने को लेकर ग्रामीणों ने किया मांग

 

अनिल जायसवाल

डाला सोनभद्र। मौसम के बदलते ही जनपद में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ने से बिगत चार दिनो मे कड़ाके की ठंड पड़ने से आम लोगों के जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए है। वहीं, शीत लहर से बचाव के लिए इस बार जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक चौराहा चट्टियों पर अलाव की व्यवस्था न होने से लोगों आक्रोश देखने को मिल रहा हैं
मौसम बदलते ही ठण्ड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है अब लोग शाम सुबह ठण्ड से ठिठुरने लगे ।जैसे ही ठण्ड ने अपनी मजबूत दस्तक देने लगी है वैसे ही ग्राम पंचायत में जगह जगह अलाव जलाने की मांग उठने लगी हैं।
विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा के टोला रानीताली में लोगों ने ठण्ड बढ़ने के साथ ही ग्राम पंचायत प्रधान से टोले में अलाव जलवाने की मांग की है ।लोगों का कहना है कि ठण्ड के मौसम में आम आदमी के लिए जगह जगह चट्टी चौराहों पर जलने वाला अलाव ही ठण्ड से बचने का एक मात्र साधन होता है जहाँ बस के लिए आने जाने वालों के लिए सहारा साबित होता है।इस समय कुछ दिनों से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ऐसे में ग्राम प्रधान से अलाव की मांग उठना लाजिमी है
इस संबध में कोटा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रहलाद चेरो ने कहा कि अलाव के व्यवस्था के लिए हमारे पास आदेश नहीं आया है

इस दौरान आक्रोशित रुक्मिणी, धरमू प्रसाद, रामनारायण, रामबली, गौतम, रामप्रकाश, सोनू कुमार, राकेश, रोहित, राजा दशरथ, राजेश मुन्नीदेवी, नीलेश, राजकुमारी अलाव की मांग में शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button