उत्तर प्रदेश

अमृत महोत्सव के दौरान देश भक्ति के नारों से गुलजार हुआ कोन

 

कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)

।देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सरस्वती शिशु मंदिर कोन के प्रांगण में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसके दौरान बच्चों ने सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण से निकल कर चाचिकला मोड़ होते हुए तेलगुडवा तिराहे से निकल कर बस स्टैंड की तरफ से अस्पताल व थानां सड़क होते हुए बाजार तक विशाल रैली निकाली और भारत माता की जय, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए देश को आजाद कराने में प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया। कहा कि देश की अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को ध्यान रखना चाहिए की आपसी मतभेद से नुकसान होता है। अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से हमारे देश में आए देश के लोगों को आपस में लड़ाकर हमारे देश पर हुकूमत किया इसे आजाद कराने के लिए हजारों वीर सपूतों को बलिदान देना पड़ा इनके त्याग और बलिदान से ही हमें आजादी मिली जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है हमें ऐसे वीर सपूतों को हमेशा याद रखना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ आजादी का अमृत महोत्सव स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय नैतिकता,महिला सशक्तिकरण, युवाओं में देश भक्ति जागृत करना राष्ट्र हित में हैं युवा ही देश का भविष्य है राष्ट्र की रक्षा के लिए हम सभी को चिंतन करना चाहिए।प्रभास पांडे ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होगा युवा वर्ग अपने पथ से विचलित न होने पाएं इसके लिए अभिभावकों व माता पिता को चिंतन करना होगा अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों की याद में अनेक आयोजन कराते रहना चाहिए इससे युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत होती है। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य दिलीप विश्वकर्मा, नन्दलाल ,रामनिहोर, गैवन्ती देवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रविशंकर प्रसाद, मोतीचंद्र,महगू राम सहित दर्जनों लोगो ने कार्यक्रम में सहयोग किया तत्पश्चात जन जागरण यात्रा गैवन्ती देवी इंटर कालेज के व सरस्वती शिशु मंदिर के शामिल हुए छात्र व छात्राओं को मिष्ठान वितरण कराने के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दिलीप विश्वकर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button