उत्तर प्रदेश

*कांग्रेस महिला कमेटी ने पदयात्रा निकालकर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए चोपन ब्लाक में सभा किया।*

*प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देते हुए पदयात्रा के दरमियान महिलासशक्तिकरण एवं चुनावी घोषणा पत्र वितरित किया।*

अशोक मद्धेशिया
क्राइम जासूस
संवाददाता

चोपन/सोनभद्र। आज दिनांक 20-12 -2021 को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ के नेतृत्व में ओबरा विधानसभा 402 जनपद सोनभद्र के चोपन नगर में कांग्रेस महिला पदयात्रा निकाली गई। ” जिसमें लड़की हूं लड़ सकती हूं ” में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा जारी घोषणा पत्र बांटते हुए पदयात्रा निकाली गई । जिसमें श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है जो भारतीय राजनीति के इतिहास में अविस्मरणीय होगा प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकारी नौकरियों में 40 फ़ीसदी आरक्षण देने सहित शिक्षा स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर कई बड़ी घोषणाएं की है । यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा , आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स को ₹10000 मानदेय और बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को ₹1000 मासिक पेंशन देने का प्रतिज्ञा एवं स्वरोजगार के लिए सस्ता ऋण और नौकरियों में आरक्षण का वादा भी किया है। महिलाओं के लिए संसद में 33% आरक्षण देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रतिबद्ध हैं। उत्तर प्रदेश में सत्ता आने पर कांग्रेस नये सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं की नियुक्ति करेगी। 50% तक महिलाओं को नौकरी देने वाले व्यवस्थाओं को कर में छूट और सहायता दी जाएगी। महिलाओं की ओर से संचालित छोटे व्यवसायों को सस्ता ऋण और टैक्स रिफंड के लिए फंड दिया जाएगा, घरेलू हिंसा यौन उत्पीड़न और निराश्रित महिलाओं के लिए राज्य और जिला स्तर पर हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी। कामकाजी महिलाओं के लिए 25 शहरों में सुरक्षित और नवीन नवीनतम सुविधाओं वाले छात्रावास स्थापित होंगे, महिला सहायता समूह को 4% सालाना ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा, इनमें गरीब महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी । मनरेगा के 40% कार्यों में आरक्षण देंगे, राज्य में राशन की 50% दुकानों का प्रबंधन और संचालन महिलाओं के हाथों में होगा, साथ ही 10 + 2 में प्रत्येक छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकित प्रत्येक छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी एवं उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिवार को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि राज्य भर में एवं उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिवार को वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। जिसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का काम होगा ।14 वर्ष से ऊपर की लड़कियों के लिए प्रजनन अधिकारों, यौन शिक्षा, जबरन बाल विवाह पर केंद्रित पाठ्यक्रम शामिल होंगे । राज्य भर में महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा होगी, गरीब परिवारों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी, परिवार में पैदा होने वाली प्रत्येक बालिका के लिए एक एफडी( साअवधी) की व्यवस्था होगी विश्व स्तरीय आवासीय खेल अकादमी बनाएंगे, यूपी में अपराधी या तो सत्ताधारी है या उनका उन्हें संरक्षण प्राप्त है कांग्रेश इस तस्वीर को बदलेगी पुलिस बल में महिलाओं के लिए 25% नौकरियां दी जाएंगी, बलात्कार जैसे अपराध की शिकायत के 10 दिन में अगर अत्याचार अधिनियम की धारा 4 का पालन करते हुए एफ आई आर दर्ज नहीं की गई तो अधिकारी के निलंबन का कानून पास होगा, किसी भी बीमारी में 10 लाख रुपए का सरकारी इलाज, परिवहन विभाग में महिलाओं के लिए विशेष कोटा, कोविड-19 से प्रभावित महिलाओं के लिए रोजगार के लिए वेतन सब्सिडी, घरेलू हिंसा, और नशे से निपटने के लिए प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता की नई योजना विशेष अधिकार प्राप्त आयोग का गठन, जिसमें 6 महिलाएं होंगी, दो न्यायाधीश, दो सामाजिक कार्यकर्ता और दो सरकारी अधिकारी, सभी सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य शिशु गृह मौजूदा सार्वजनिक व निजी नौकरियों में महिलाओं को सुरक्षा और लाभ, घरेलू कर्मचारियों की मानवीय कार्य दशाओं के लिए एक सरकारी विभाग, विकलांग महिलाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के लिए विशेष विभाग, सभी सरकारी भवन और कार्यस्थल विकलांग महिलाओं की सुविधा के अनुसार होंगे , माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को आय वर्ग के अनुसार छात्रवृत्ति, महिलाओं पर केंद्रीत विशेष रोजगार एक्सचेंज, अकेली माताओं के प्रशिक्षण के लिए वित्त घोषित कार्यक्रम , राज्य भर में महिलाओं द्वारा प्रबंधित और संचालित संख्या विद्यालय , युवावस्था में विधवा हुई महिलाओं को रोजगार के लिए विशेष प्रशिक्षण, प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला चौपाल का निर्माण, व्यक्तिगत और समूहों को माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र में प्रशिक्षण व अवसर , महिलाओं के परित्याग के मामलों में कानूनी सहायता समिति , हर जिले में महिला पीड़ितों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता के लिए 3 सदस्य विशेष कानूनी प्रकोष्ठ का गठन, अस्पतालों और शैक्षिक संस्थानों में मासिक धर्म से संबंधित वस्तुओं और दवाओं की आपूर्ति, प्रत्येक बीएससी पर महिलाओं द्वारा प्रबंधित और संचालित स्वास्थ्य शक्ति केंद्र की स्थापना, मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक हेल्पलाइन और वेबसाइट, प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुविधा मुहैया कराएगी। जो कार्यक्रम में पदयात्रा करते हुए नागेश मणि पाठक ,बद्री सिंह गोड़, बाबूलाल पनिका, संतोष सिंह नेताम, शेखर शरण सिंह,ओबीसी प्रभारी/प्रदेश महासचिव सेतराम केसर, ओबीसी जिला सचिव श्याम नारायण सिंह पटेल,संगीता खरवार, पूर्व नगर अध्यक्ष ओबरा जयशंकर भरद्वाज,मोहम्मद अहमद,कमलेश कुमार गुप्ता,संगीता देवी,अनिल भारती,अनीता राव, ईश्वर गोड़,मालती देवी,संदीप गुप्ता,सोना देवी, रुक्कू ,मोनू ,अछैबर आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button