सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन

(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)
कोन।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा की अगुवाई मे खेमपुर में श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई भारतीय जनता पार्टी श्रद्धेय अटल बिहारी जी की जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में भी मनाया जाता है।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा ने कहा कि आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन मना रहा है वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिन्दी कवि पत्रकार व प्रखर वक्ता भी थे व जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1921 को हुआ था उनके पिता का नाम कृष्णबिहारी बाजपेयी था उन्होने ने अपनी शिक्षा ग्वालियर के बिक्टोरिया कालेज से ली जिसे अब लक्ष्मीबाई कालेज के नाम से जाना जाता है, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी एक ओजस्वी वक्ता और जनकवि थे अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से मां भारती को विश्व में गौरवान्वित किया और भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे उनके जीवन के हर एक पल से हमें कुछ ना कुछ सिखने को मिला श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ ही लेखक व कुशल वक्ता भी थे वे देश के गौरव थे राजनीति के मायने क्या होना चाहिए उन्होने अपने राजनीतिक जीवन के माध्यम से इसे समझाया उनका योगदान युगों युगों तक भुलाया नही जा सकता।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख के अलावा शुशील चतुर्वेदी,विद्यानंद तिवारी(डबलू),खेमपुर ग्राम प्रधान सरफराज,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल,महिला मंडल अध्यक्ष प्रियंका कुमारी,उपाध्यक्ष मंजू देवी,मंडल मंत्री प्रभावती देवी समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।