उत्तर प्रदेश
जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी से पंचायत चुनाव संबंधित नामांकन पत्र बिक्री आज से प्रारम्भ

सोनभद्र:स्थानीय नवसृजित विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत प्रधान, पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की बिक्री आज 10बजे से शुरू हो गई है।ए डी ओ पंचायत रामशिरोमणि पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज क्षेत्र पंचायत सदस्य का 55,प्रधान पद 149,वार्ड्स सदस्य 37 दिया गया।और कहा कि सभी विकास खण्ड के आने वाले ग्राम पंचायतों के इच्छूक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्रों को कार्य दिवस में जन सेवा इंटर कालेज फुलवारी,(इमली पुर)आकर ले सकते हैं।