भाजपा युवा नेता को पिटाई के आरोप में बसपा नेता ,पुत्र सहित 10 पर मुकदमा

दुद्धी मंडल महामंत्री भाजपा प्रेमनारायण सिंह को मंगलवार की शाम म्योरपुर तिराहे पर पिटाई का मामला
बसपा नेता जिला सचिव राजेश घुसिया व उनके दोनों पुत्र माइकल व संजीव पर गोलबंद हो पीटने का लगाया आरोप
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता दुद्धी मंडल के महामंत्री प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह को लात घूंसों व रॉड से गोलबंद होकर पीटने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने आज बुधवार को बसपा नेता जिला सचिव व दुद्धी विधान सभा प्रभारी राजेश घुसिया व उनके दो पुत्र समेत 6 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया है और पुलिस आरोपियों के छानबीन में जुट गई है|
प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विनोद कुमार पुत्र लक्षमण सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि प्रेमनारायण उर्फ मोनू सिंह चिर घर के समीप स्थित पेट्रोल पंप की तरफ से म्योरपुर तिराहे की तरफ से आ रहे थे कि मंगलवार की रात्रि समय लगभग 8 बजकर 20 मिनट पर एक बीज भंडार के पास उन्हें माइकल घुसिया समेत कई लोगों ने रोककर लात घूंसों मारा पीटा व लोहे की रॉड से भी प्रहार किया जिससे प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए| उन्होंने 6 लोगों के खिलाफ नामजद व 4 के अज्ञात के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है नामजद तहरीर पर पुलिस ने माइकल घुसिया व संजीव घुसिया दोनों पुत्र राजेश घुसिया , अभिमन्यु कुमार पुत्र जमुना , जितेंद्र घुसिया पुत्र अज्ञात ,राजेश घुसिया पुत्र अज्ञात ,रजनीश समेत 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 ,148 , 308, 323,504,506,120 बी के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों के धर पकड़ में जुट गई है|वहीं पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है|