उत्तर प्रदेश

*सांसद पकौड़ी लाल कोल ने चोपन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म न0 4,5 पर आने जाने के लिए फ़ूटब्रिज का फीता कर किया उद्धघाटन।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। चोपन रेलवे स्टेशन के नए प्लेटफार्म न0 4,5 पर आने जाने के लिए सांसद कोटे से नवनिर्मित फ़ूटब्रिज का लोकार्पण बतौर मुख्यातिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल ने किया। अपने उद्धघाटन भाषण में कहा कि आप लोग जनहित से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराते रहे ताकि हम सम्बंधित मंत्री एव अधिकारी से वार्ता कर समाधान कराने का प्रयास करते रहेंगे।
सांसद ने कहाकि अंडरपास ओभरब्रिज के लिए भी धन आवंटित किए हैं। जनता के लोककल्याणकारी कार्य करते रहेंगे।सांसद महोदय को चोपन बस स्टैंड की जवलंत मुद्दा सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए पत्रकार राजेश गोस्वामी ने सांसद एव रेल अधिकारियों के समक्ष मांग रखा जिसका समर्थन मनोज सिंह ,सत्येंद्र मिश्रा, सुरेंद्र चौबे, जिलापंचायत प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी एव बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। मनोज सिंह ने मांग का समर्थन करते हुए कहा कि स्वच्छता की बात हो रही हैं और महिलाएं बाहर शौच के लिए विवश है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड़ ने कहा कि रांची से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस नियमित (प्रतिदिन)संचालन किया जाय, वराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी को अविलम्ब चलाया जाय।
इस पर एडीआरएम ने कहा कि ट्रेक दोहरीकरण के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन बन्द हैं ।जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक के के सिंह मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे। साथ ही आरपीएफ, जीआरपी एव चोपन रेलवे के समस्त कर्मचारी एव अधिकारी के साथ सैकड़ो महिलाएं पुरूष तथा पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button