उत्तर प्रदेश

यूरिया के ब्लैक मार्केटिंग के खिलाफ आवाज मुखर करने पर महिलाओं को दुकान में बंद कर संचालक फरार

यूरिया ना मिलने व ब्लैक मार्केटिंग से आक्रोशित किसानों ने दुद्धी अमवार मार्ग को कर दिया जाम

मौके पर पहुँचे कोतवाली के एसएसआई मनोज कुमार ने किसानों को मुख्य मार्ग से समझा बुझाकर हटवाया और दुकान में बंद महिलाओं को बाहर निकलवाया

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बा के इंडियन बैंक शाखा अमवार के समीप स्थित दुद्धी सहकारी फेडरेशन( डीसीएफ) की दुकान पर सोमवार को किसानों से यूरिया देने के लिए आधार कार्ड जमा कर कुछ किसानों को यूरिया दिया इसके बाद मौजूद किसानों को खाद ना देकर सैकड़ो बोरी यूरिया एक वाहन पर उनके सामने ही लोडिंग करवाकर कथित तौर पर ब्लैक मार्केटिंग किये जाने से आक्रोशित किसानों द्वारा आवाज उठाने और हो हल्ला मचाने पर केंद्र संचालक घबराकर महिलाओं को दुकान में बंद कर फरार हो गया,उधर महिलाओ को दुकान में बंद करने व यूरिया नहीं मिलने से यूरिया लेने के लिए लाइन में लगे आक्रोशित किसानों ने दुद्धी – अमवार मार्ग को दोपहर 2 बजे जाम कर दिया जिससे आधे घण्टे के लिए इस सड़क पर रफ्थनी थम गई और देखते ही देखते वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया| सूचना पर मौके पर पहुँचे एसएसआई मनोज कुमार व विमलेश सिंह ने किसानों को समझा बुझाकर जाम किये सड़क से हटवाया और दुकान के अंदर बन्द महिलाओं को ताला खुलवाकर मंगवाकर बन्द बाहर निकलवाया।और किसानों को पक्ती में खड़ा कराकर सभी को ईमानदारी पूर्वक यूरिया वितरित करने का निर्देश दिया|
दुकान में बंद महिलाएं सरवस्ती देवी , किस्मतिया देवी , पानमती ,सवस्स्ती ने बताया कि सुबह के 8 बजे से खाद लेने के लिए लाइन में लगी थी और घंटो बीत जाने के बाद भी उन्हें खाद नहीं दिया गया और उनके सामने ही सैकड़ो बोरी खाद दूसरे वाहन लादकर भेज दी गयी जब वे अंदर पूछने गए तो केंद्र संचालक हम सभी 6-7 महिलाओं को दुकान में बंद कर फरार हो गया| पीड़ित महिलाओं ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर प्रकरण की जांच की मांग उठाई है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button