उत्तर प्रदेश

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा  अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

हाजी सलीम हूसैन, 

चुर्क  सोंनभद्र

आज, चुर्क पुलिस लाइन सभागर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा

अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत आज दिनांक 05.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी में सर्वप्रथम समस्त थानों से आये पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी में आगामी विधानसभा-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी व जनपद में हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, जमीन सम्बन्धित मामलों में पुलिस व राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने, IGRS पॉर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच कर समय से उनका निस्तारण करने, पशु तस्करी पर रोक लगाने, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने, अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को प्रतिदिन अपने बीट में जानें, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करने, थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने व उनसे सौम्य व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने/महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गस्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री राजीव कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button