विंढमगंज आचार संहिता लागू होते ही हरकत में पुलिस क्षेत्र से बैनर पोस्टर हटे

राकेश केसरी
विंढमगंज सोनभद्र आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जैसे ही आज दोपहर के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हुआ कि थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने पूरे बाजार में पीएसी बल व पुलिस के साथ बाजार के सुभाष तिराहा, हलवाई चौक, रामलीला ग्राउंड, शाहू चौक, सब्जी गली, मूडिसेमर तिराहा, मां काली मंदिर तिराहा, कोन मोड़ बस स्टैंड पर लगे राजनीतिक पार्टियों के झंडा बैनर को पूरे शख्ति के साथ उतवाया तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को यह बताया जा रहा था कि पूरे इलाके में आचार संहिता लागू हो गया है एक स्थान पर 5 लोगों से ज्यादा एकत्रित कदापि ना रहे साथ ही साथ कोरोना महामारी के मद्देनजर दुकानदार और ग्राहक के अलावा स्थानीय लोग पूरी तरह से मास्क लगाकर के ही रहे तथा अपने अपने दुकान व प्रतिष्ठान पर सैनिटाइजर की व्यवस्था बनाकर रखें
कानून का उल्लंघन करने वालों पर शख्ती के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी