कनहर नदी में डूबने से दस वर्षीय बालिका की मौत
कनहर नदी में डूबने से दस वर्षीय बालिका की मौत
नाना के घर आई थी मासूम,अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने के दौरान हुई घटना
विंढमगंज(राकेश केशरी)थाना क्षेत्र के हीराचक गांव में अपने नाना के घर आयी मासूम शनिवार को नहाने के दौरान कनहर नदी में डूब गयी जिससे उसकी मौत हो गई|जानकारी के मुताबिक पायल कुमारी (10वर्ष) पुत्री कमलेश भुइंया झारखंड के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव की निवासी करीब एक सप्ताह पहले अपनी माँ गुड्डी के साथ हीराचक गांव में अपने नाना बाबूलाल के घर आई थी| शनिवार को दोपहर में करीब एक बजे वह अपनी हमउम्र ममेरी बहन रजनी के साथ कनहर नदी में नहाने गयी थी| नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गयी|साथ में नहा रही बच्ची ने इस बावत खूब शोर मचाया मगर वहां उसकी मदद के लिए दूर दूर तक कोई नहीं था|जब उसने घर आकर इसकी सूचना दी तो घर वाले घटनास्थल पर पहुंच कर पानी में उसकी खोज करने लगे|करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया|घटना की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी वहीं परिजनों में कोहराम मच गया| इस संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है|