उत्तर प्रदेश

विज्ञान विषय की आडियो रिकार्डिंग के लिए अध्यापक दीनबन्धु त्रिपाठी चयनित

विज्ञान विषय की आडियो रिकार्डिंग के लिए अध्यापक दीनबन्धु त्रिपाठी चयनित

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:कोरोना संकट काल में परिषदीय विद्यालयों में ई लर्निंग को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद लखनऊ ने विगत वर्ष कहानी प्रतियोगिता आयोजित की थी।जिसका रिस्पान्स बढ़िया देखकर बच्चों तक विषय वस्तु को कहानी के माध्यम से पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसके लिए घोरावल शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय विसुन्धरी के सहायक अध्यापक दीनबन्धु त्रिपाठी का सोनभद्र से चयन किया गया है। श्री त्रिपाठी वर्तमान में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्य कर रहे हैं। एससीईआरटी के संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह ने डायट प्राचार्य को भेजे ईमेल में इस बात की सूचना दी है। एससीईआरटी के मुताबिक विज्ञान विषय के पाठों की विषय वस्तु, अवधारणा व क्रियाकलाप को कहानी के प्रारूप में सजाकर अपने आवाज का आडियो बनाकर उसमें साउंड इफेक्ट ,मिमिक्री आदि डालकर तैयार करना है। इसके पीछे का तर्क यह है कि कहानी में बच्चे ज्यादा रूचि रखते हैं और इस महामारी में जब विद्यालय नहीं खुल रहे तो इन कहानियों को बच्चों तक दीक्षा एप और बालवाड़ी चैनलों के माध्यम से पहुंचाया जायेगा।
जूनियर वर्ग हेतु विज्ञान विषय को आडियो फार्म में अध्यापक दीनबन्धु त्रिपाठी बनाएंगे। आपको बताते चले कि दीनबन्धु त्रिपाठी जनपद के नवाचारी शिक्षक है। इनकी गणित की प्रयोगशाला प्रदेश में विख्यात है।वर्ष

2019 में दीनबन्धु राज्य स्तर पर गणित विषय में कहानी बनाकर राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी हो चुके है। उनके इस चयन पर अध्यापकों मे हर्ष व्याप्त है। बीएसए डा.गोरखनाथ पटेल ,बीईओ उदय चंद्र राय ,एसआरजी संजय मिश्रा ,एआरपी अखिलेश,धर्मराज, अविनाश, मिथिलेश आदि शिक्षकों ने अध्यापक दीनबंधु त्रिपाठी को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button