Uncategorized

नौढिया (गोरबी) में प्रशासन द्वारा ढहाया गया करोड़ों का अवैध शॉपिंग मॉल।

(वली अहमद सिद्दीक़ी,प्रधान सम्पादक”क्राइम जासूस”)
गोरबी/ सिंगरौली(मध्यप्रदेश)। एंटी भू-माफिया अभियान अंतर्गत आज दिनांक 24 जनवरी 2021 को कलेक्टर जिला सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वीरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा अपर कलेक्टर श्री डीपी बर्मन के निर्देशन में एसडीएम चितरंगी श्री नीलेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा नौढिया ( गोरबी) मेन बाजार स्थित अवैध आलीशान शॉपिंग मॉल को ध्वस्त किया जाकर बेशकीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

  तीन मंजिला शॉपिंग मॉल लगभग 8000 वर्ग फीट शासकीय भूमि पर ग्राम नौढिया की शासकीय आराजी क्रमांक 204 पर अवैध रूप से विशाल अग्रहरी पिता जय प्रकाश अग्रहरि द्वारा वैष्णवी मार्ट नाम से निर्मित कर संचालित किया जा रहा था, जिसमें राजस्व प्रकरण क्रमांक 13/अ 68/ 2016- 17 आदेश दिनांक 7 मार्च 2017 के द्वारा विधिवत बेदखली आदेश पारित कर बेदखली वारंट जारी किया गया ,किंतु अतिक्रामक द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अतः प्रशासनिक बल के द्वारा लगभग ₹5 करोड़ की अनुमानित लागत से निर्मित अवैध वैष्णवी मार्ट शॉपिंग मॉल को ध्वस्त कर लगभग 2 करोड रुपए मूल्य की कीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है

उपखंड अधिकारी चितरंगी श्री नीलेश शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजीव पाठक, नायब तहसीलदार वृत्त दूधमनिया श्री संजय जाट, थाना प्रभारी मोरवा श्री मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी चितरंगी श्री आर पी रावत ,चौकी प्रभारी गोरबी श्री सुधाकर सिंह परिहार, राजस्व निरीक्षक चितरंगी, दूधमनिया, मौहरिया, पटवारी गण एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button