उत्तर प्रदेश

वन विभाग का दोहरा चरित्र आया सामने , माफिया खाये मलाई ,मार खाए गरीब मजदूर

वन विभाग का दोहरा चरित्र आया सामने , माफिया खाये मलाई ,मार खाए गरीब मजदूर
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)वन विभाग के कर्मचारियों का दोहरा चरित्र हमेशा देखने को मिलता है वन माफियाओं ,खनन माफियाओं पर इनका वश नही चलता है। इन्ही की कर्मचारी अधिकारियो के सह पर, देख रेख में आये दिन टिपर ट्रेक्टर से सोन नदी एव सोन नदी किनारे वन भूमि से अवैध बालू खनन जोरो पर है वही वन पहाड़ी से अवैध पत्थर खनन होते रहता है। जब हो हल्ला होगा खबरे प्रकाशित होगी तो दिखावे के लिए एक दो पर कार्यवाही कर खानापूर्ति कर दिया जाता है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकरणी सदस्य संजय जैन ने बताया कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में आपदा में अवसर तलाशे जा रहे है इसके लिए केंद्र की मोदी जी की सरकार एव प्रदेश की योगी जी की सरकार रोजगार के अवसर तलाशने की मुहिम चला रहे है वही गुरमा रेंज के रेंजर गरीब मजदूरो पर जुल्म ढा रहे है नदी किनारे के गरीब मजदूर नगर में बालू की किल्लत को पूरा करने के लिए हाड़ तोड़ मेहनत कर साइकिल से बालू ढो कर प्रधान मंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयो को पूरा करने के लिए बालू की आवश्यकता की पूर्ति करते है मकान वालो को बालू बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। इन गरीब मजदूरों को गुरमा रेंजर पकड़ कर जेल भेजने का कार्य कर रहे है । बग्घा नाला पर आदिवासियों द्वारा कई एकड़ वन भूमि कब्जा कर लिया गया । कई माफियाओं द्वारा वन भूमि कब्जा कर लिया गया है तथा खनन माफियाओं द्वारा आये दिन अवैध खनन कर बालू,पत्थर बेचा जा रहा है वहाँ इनकी आंखे बंद हो जाती है। इन गरीब मजदूरों के साथ न्याय होना चाहिए। अगर इनके साथ न्याय नही हुआ तो इनके परिवार में भुखमरी आ जायेगी संजय जैन ने माननीय जिलाधिकारी जी मांग की उपरोक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए,जिससे निर्बल मजदूरों का शोषण न हो,ओर सरकार की छवि भी न खराब हो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button