चतुर्थ कंबल वितरण समारोह -2022
चतुर्थ कंबल वितरण समारोह -2022 महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान भरहरी सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा विगत 4 वर्षों से गरीब और असहायों को कंबल वितरण संरक्षक पंडित राम श्रृंगार सिंह द्वारा किया जा रहा है. मकर संक्रांति के अवसर पर 2 दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को पंडित राम श्रृंगार सिंह एवं गायत्री देवी द्वारा अन्न द्रव्य के साथ वस्त्र दान किया गया. संस्थान के निदेशक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन पिताजी के सौजन्य से संपन्न होता है. इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह कार्य हमारे लिए सौभाग्य की बात है, मास्टर हृदेश कुमार सिंह ने कहा कि इसे हम लोग अनवरत जारी रखेंगे और इंजीनियर लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे माता-पिता हमारे लिए आदर्श हैं. पंडित राम श्रृंगार द्वारा स्वयं प्रेरित होकर जरूरतमंदों का सहयोग करना अनुकरणीय है.