उत्तर प्रदेश

कलम पर आघात नहीं सहेगा पत्रकार प्रेस क्लब: घनश्याम पाठक

कलम पर आघात नहीं सहेगा पत्रकार प्रेस क्लब: घनश्याम पाठक

महाराष्ट्र सरकार होश में आओ पत्रकारों का उत्पीड़न बंद करो

महाराष्ट्र में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पत्रकार सड़क पर उतरे

अर्नब गोस्वामी को तत्काल रिहा कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित करे केंद्र सरकार
(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)वाराणसी। महाराष्ट्र में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के पत्रकारों में भी जबरदस्त नाराजगी है। पत्रकार प्रेस क्लब के बैनर तले एकजुट पत्रकारों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि जिस मुकदमे में दो साल पहले फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई हो, उस मामले को दोबारा खोलकर जिस तरह गिरफ्तारी की गई, उससे साफ जाहिर है कि महाराष्ट्र सरकार ने बदले की भावना से यह कार्रवाई की है। गिरफ्तारी के तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कानून सबके लिए है और कानून से बड़ा कोई नहीं है। जिस तरह सुबह घर में घुसकर एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया, बदसलूकी की गई, उससे लोकतंत्र शर्मशार हुआ है। केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है और इस पर आघात पहुंचाने की महाराष्ट्र सरकार और वहां की पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ देश भर के पत्रकारों को एकजुट आवाज बुलंद करनी चाहिए। यह किसी एक पत्रकार की बात नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ की गरिमा और मर्यादा पर आघात है और पत्रकार प्रेस क्लब इसे किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेगा। पत्रकारों की सुरक्षा और उनका सम्मान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ सैकड़ों पत्रकारों ने जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन की प्रति एसडीएम सदर मदन कुमार वर्मा को सौंपी। मांग की कि अर्नब गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए। महाराष्ट्र सरकार और पुलिस के जो भी लोग इस मामले में दोषी हों, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए, चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों न हों। मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी उठाई गई। कचहरी मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, शशिप्रकाश सिंह सोनू, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव विजय शंकर विद्रोही, पंकज भूषण मिश्र, पूर्वांचल प्रभारी पवन त्रिपाठी, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव, मंडल अध्यक्ष वाराणसी आफताब आलम, मंडल उपाध्यक्ष रेवतीरमण शर्मा, जिला अध्यक्ष वाराणसी पवन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, नवीन प्रधान, जिला सूचना मंत्री लवकेश पांडेय, सत्येंद्र कुमार पाठक,त्रिपुरारी यादव, रामबाबू यादव, अभिनव पांडेय, कामाख्या पांडेय,

अभिषेक कुमार मिश्रा, ऋषिकांत प्रजापति, राघवेंद्र प्रताप सिंह, गुलजार अली, ओम प्रकाश चौधरी, महेश कुमार पांडेय, तौफीक खान, दिलीप प्रजापति, दिलशाद अहमद, घनश्याम सिंह, विवेक कुमार यादव, अरुण कुमार, मंसूर आलम, जमील अहमद, धर्मेंद्र पांडेय, रवि प्रकाश बाजपेई, संतोष दुबे, उमेश उपाध्याय, आनंद तिवारी, निलेश कुमार मिश्रा, अवनीश दुबे, संतोष कुमार पांडेय सेकंड, प्रेम कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार कनौजिया, अशोक सिंह, संतोष कुमार सिंह, दुर्गेश यादव, दिनेश कुमार यादव सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button