पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सेवापुरी बनेगा देश का ‘आदर्श एवं मॉडल विकास खंड
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने ब्लॉक में सरकार की सभी योजनाएं लागू करने को कहा है।
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सेवापुरी देश का आदर्श और मॉडल विकासखंड बनेगा। यहां सरकार की सभी योजनाओं को लागू कर उसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराया जाएगा। सेवापुरी ब्लॉक में विकास कार्य इस तरह कराए जाएंगे कि दूसरे ब्लॉकों के लिये ये नज़ीर बने। न सिर्फ विकास बल्कि सरकारी योजनाओं को लागू कर स्थानीय स्तर पर रोज़गार भी पैदा किया जाएगा, जिससे इलाके में खुशहाली आएगी।
वाराणसी पहुंचे नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने अधिकारियों को सेवापुरी में सभी योजनाओं को लागू करने को कहा है। उन्होने विकास खंड सेवापुरी को शासन की समस्त योजनाओं को लागू कराने के साथ ही इसे भारत का आदर्श एवं मॉडल विकास खंड बनाए जाने के लिये स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को बड़ा जनांदोलन बनाने की ज़रूरत पर बल दिया। उनका फोकस विकास खंड क्षेत्र के लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए पशुपालन, मत्स्य पालन व अन्य रोजगारपरक योजनाओ के ज़रिए लोगों को इनका लाभ दिलाने पर था।
उन्होंने सेवापुरी ब्लॉक सभागार में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास को सेवापुरी विकास खंड के आदर्श मॉडल होने का पैमाना बताते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों की क्वॉलिटी पर खास ध्यान रखने का निर्देश दिया।
सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा है कि जिस इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होगी उसे प्राथमिकता पर यहां मुहैया कराया जाएगा। गांव की स्वच्छता पर विशेष जोर होगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया है कि सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र को समस्त 141 विकास योजनाओं से संतृप्तिकरण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है। इसके क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण भी अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।