उत्तर प्रदेश
अनपरा पुलिस ने 40 लीटर शराब नाजायज के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया

वली अहमद सिद्दीकी/ विक्रम सिंह)
अनपरा सोनभद्र पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22 जनवरी 22 को लाल टावर दुर्गा मंडप के पास डिबुलगंज से दो अभियुक्त के पास से 20-20 लीटर नाजायज शराब के साथ अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम मुन्ना पुत्र स्वर्गीय दशरथ स्वीपर बस्ती 30 वर्ष अनपरा सोनभद्र दूसरा व्यक्ति विनोद उर्फपिक्की पुत्र स्वर्गीय मोहन टाइप प्रथम स्वीपर बस्ती अनपरा सोनभद्र उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में ,उप निरीक्षक संजय सिंह, का0 विजय कुमार,
का0 शिवम कुमार मिश्रा, अनपरा सोंनभद्र