उत्तर प्रदेश

यूको बैंक के शाखा प्रबंधक,सह प्रबंधक समेत पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:-घोरावल थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक के शाखा प्रबंधक नितेश मित्तल, कैशियर राहुल सहित 5 लोगों  के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर होने से हड़कंप मच गया है। एक खाताधारक की तरफ से धोखाधड़ी कर किसान क्रेडिट कार्ड की धनराशि हड़पने के लगाए गए आरोप को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
घोरावल थाना क्षेत्र के नौगई निवासी सूरज कुमार पासी ने दी गई तहरीर में बताया है कि कृषि कार्य के लिए उसने यूको बैंक की घोरावल शाखा से अपनी जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था और उसके बाद वह और उसके भाई ने गत पांच सितंबर को एक लाख रुपये खाते से निकाल लिया था। आरोप है कि शेष रकम में 13 सितंबर को निकालने के लिए 45 हजार की निकासी के लिए वह अपने भाई और पत्नी के साथ बैंक पहुंचा जहां उसने फार्म भरा और कैसियर को दिया। तो कैशियर राहुल ने भरे गए निकासी फार्म को लेकर सह प्रबंधक के पास भेज दिया। सह प्रबंधक ने कहा कि अभी खतौनी पर लोन अंकित नहीं हुआ है, दो दिन बाद आना। यह कहकर निकासी पर्ची अपने पास रख ली। दो दिन बाद 16 सितंबर को वह बैंक पर पहुंचा तो सह प्रबंधक, कैशियर और उनके सहयोगी युसूफ ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया और कहा कि तुम पैसा ले जा चुका है, यहां कोई पैसा नहीं है। इस पर उसने बैंक के सीसी कैमरा फुटेज दिखाने को कहा ताकि पता चल सके कि पैसे की निकासी किसने की है, लेकिन धमकी देकर भगा दिया गया। आरोप है कि अगले दिन किसान के घर पर आकर मामले से जुड़े आरोपित प्रबंधक नितेश मित्तल ने भी इसको लेकर धमकी दी। मिली तहरीर पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। मामले में प्रबंधक, सह प्रबंधक, कैशियर, युसुफ और एक अन्य के खिलाफ धारा 420, 406, 504, 506 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक छानबीन शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button