उत्तर प्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली में खुला भारतीय मीडिया फाउंडेशन जिला कार्यालय।

उमेश सागर,

सिंगरौली 

वैढन। भारतीय मीडिया फाउंडेशन सिंगरौली जिला इकाई कार्यालय का उद्घाटन रविवार को महाजन मोड़ समीप नवानगर मुख्य मार्ग पर संगठन संस्थापक एके बिंदुसार, सदर विधायक रामलल्लू वैश्य, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, वैढन कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे, कांग्रेस नेता राम शिरोमणि शहवाल, भाजपा नेता सुंदरलाल साह व विनोद सिंह कुरुवंशी ने फीता काटकर किया। मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना उपरांत आरती कर कार्यालय शुभारंभ किया गया।

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र, सदर विधायक व संगठन संस्थापक के हाथों दिया गया। विधायक रामलल्लू वैश्य व भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर पत्रकारों को विशेष ध्यान देना चाहिए और खबर स्पष्टीकरण के बाद ही चलाना चाहिए। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी आपके कंधों पर हैं, आपका दायित्व इस नाते बढ़ जाता है।

संगठन संस्थापक एके बिंदुसार ने उपस्थित पत्रकार वर्ग को संबोधित करते हुए संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और भारत के पत्रकारों के सशक्त संगठन भारतीय मीडिया फाउंडेशन के बैनर तले पत्रकार व समाज की लड़ाई मुखर होकर लड़ने पर जोर दिया। ‌ चितरंगी में यूट्यूब पत्रकार के साथ एसडीएम की बदसलूकी का उल्लेख करते हुए चेताया कि यदि पत्रकारों के सम्मान व स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ बंद नहीं हुआ तो हम सभी सड़क पर उतर कर हल्ला बोल करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ख्वाजा करीम खान, अजय सेठ, मदन मोहन पाठक, अश्वनी सोनी, राजेश विश्वकर्मा, राजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश टंडन, राममिलन जायसवाल, संदीप शाह, रंजीत राय, अरविंद शाह, अमित गुप्ता, राजेश कुमार, मुकेश गुप्ता, राम मनोज शाह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप शाह, अमन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोरोना दिशानिर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button