उत्तर प्रदेश

डीएवी स्कूल, रिंहदनगर में आज 73 वां गणतंत्र दिवस मना

बीजपुर (सोनभद्र)
बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी
डीएवी पब्लिक स्कूल, रिंहदनगर में आज 73 वां गणतंत्र दिवस कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार और वरिष्ठ लिपिक श्री सुरेंद्र कुमार मिश्रा को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। वरीयता को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं प्राचार्य श्री राजकुमार ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संयुक्त रूप से तिरंगा
फहराया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम का गायन किया। वहीं विद्यालय के खेल शिक्षक श्री मनोज पांडे ने “मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए” तथा विद्यालय की छात्रा वैष्णवी आनंद ने बांसुरी के माध्यम से “ए मेरे वतन के लोगों” गाकर देशभक्ति की समा बांध दिया। विद्यालय का छात्र राज नंदन शर्मा अपने तबला वादन तथा मनीषी आनंद ने सिंथेसाइजर के माध्यम से एवं राजन मेहता, आयुष प्रजापति एवं अभय कुमार ने ड्रम बजा कर सभी को भावविभोर कर दिया। मनोज पांडे के नेतृत्व में देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। देश भक्ति के जोश और जुनून से ओतप्रोत वातावरण में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ” देश के प्रति समर्पण का भाव हीं देश को मजबूती प्रदान करेगा। देश की भावी पीढ़ी में देश-भक्ति, त्याग और समर्पण का भाव विकसित करना हम सबों की जिम्मेदारी है । पूरी तत्परता से हम लोग इसे निभाते रहे हैं और आगे भी निभाना है ।” आज के कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक श्री डी सी शुक्ला ने किया; वहीं डॉ आर के झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। शांति पाठ और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button