उत्तर प्रदेश
अधौरा तिराहे से बन्दुक के साथ दो गिरफ्तार
अधौरा तिराहे से बन्दुक के साथ दो गिरफ्तार
आरोपीयों को पुलिस ने भेजा जेल
बभनी(अजीत पांडेय)रविवार की सुबह सन्दिग्धो की जाच के दौरान बभनी पुलिस ने दो बन्दुक धारियों को पकड़ लिया।थाना क्षेत्र के अधौरा तिराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी दो सन्दिग्ध दिखाई दिए ।जिनके पास एक एक मजल लोडिंग बन्दुक मिली।उपनिरीक्षक संजय पाल ने आरोपीयों को हिरासत मे ले लिया।आरोपी राजबली गोड़ पुत्र सोबरन गोड़ उम्र- 32 वर्ष, परषोत्तम गोड़ पुत्र स्व0 दशरथ गोड़ उम्र 28 वर्ष निवासीगण ग्राम अधौरा,सतबहनी थाना बभनी जनपद सोनभद्र के बताए गये। आरोपीयों के कब्जे से 01-01 मजल लोडिंग बंदूक बरामद किया गया।दोनो आरोपीयों को पुलिस ने धारा-3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।