सरेआम दबंगों ने भाजपा कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला
सरेआम दबंगों ने भाजपा कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला
मामला बभनी थाना क्षेत्र के डूबा गांव का
बभनी(अजीत पांडेय)सोनभद्र:बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन शनिवार की दोपहर लगभग चार बजे के आसपास बाईक सवार चार युवक भाजपा कार्यकर्ता पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया शोरगुल की आवाज पर जब तक ग्रामीण इकठ्ठा होते तब तक बाइक सवार युवक फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता दिवाकर चतुर्वेदी अपने घर के सामने निजी ढाबे पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे तभी अचानक दो बाईक पर सवार युवक जो डूभा गांव केही निवासी है ।लाठीडंडे से लैश होकर अचानक उन पर हमला कर दिया हमला होते ही शोरगुल होने लगा ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होते देख हमलावर फरार हो गये । परिजनों ने मामले की सूचना बभनी पूलिस को दिया सूचना पाकर बभनी थाने के सब इंस्पेक्टर संजय पाल हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर दो बाईक बरामद किया भाजपा कार्यकर्ता को स्थानीय क्लिनिक पर तत्काल इलाज कराया । बभनी पूलिस ने मेडिकल कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र बभनी पर भेजा लिखित तहरीर पर बभनी पुलिस नेउन चार आरोपियों राजेश कुमार पूत्र छोटेलाल .देवकुमार पूत्र छोटेलाल .सीताराम पूत्र सोनधारी व एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 452, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही मे जुटी है ।