Duddhi::लॉकडाउन तोड़ने के मामले में 50 वाहनों का चालान
Duddhi::लॉकडाउन तोड़ने के मामले में 50 वाहनों का चालान
दुद्धी (रवि सिंह)सीओ संजय वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस का भारी भरकम दल रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन में सड़क पर नजर आई । पुलिस ने लॉक डाउन के बाद भी बेवजह बाइक से सड़क पर इधर-उधर घूमते वाहन चालकों पर पैनी नजर बनाए हुए थे । पुलिस ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सघन चेकिंग अभियान के तहत 50 वाहनों का चालान किया है ।इसमें 40 बाइक व 10 अन्य वाहन शामिल है ।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के बाद भी बेवजह बाजार में बाइक व अन्य वाहन इधर-उधर घूमते दे जा रहे ऐसे वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों का चालान किया गया ।उनको हिदायत दिया गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित किया जाएगा ।चेकिंग के दौरान नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी भारत सिंह के अलावा आधा दर्जन नायब दरोगा भी मौजूद रहे ।