उत्तर प्रदेश
Ghorawal::नियमों का उल्लंघन करने पर 5 दुकानदारों का चालान
Ghorawal::नियमों का उल्लंघन करने पर 5 दुकानदारों का चालान
घोरावल(पी डी)दुकानों को खोलने पर घोरावल में रविवार को 5 दुकानदारों का चालान किया गया।इसके साथ ही मास्क लगाकर न चलने पर 25 बाइक सवारों से सम्मन शुल्क वसूला गया।प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि घोरावल नगर में नियमों का उल्लंघन कर दुकानें खोलने पर 5 दुकानदारों से 500 -500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।वहीं नगर के विभिन्न स्थानों पर जांच के दौरान 25 बाइकों पर सवार लोग मास्क न लगाकर चलते हुए पाए गए। सभी बाइक सवारों से 500- 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।इसके साथ ही सभी दुकानदारों व बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि यदि उन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया और दुकानों को खोला अथवा मास्क नही लगाया तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।