एक हप्ते से लापता बुजुर्ग का पहाड़ी पर मिला शव

बीजपुर(बग्घा सिंह)स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना गांव में स्थित तुमा पहाड़ी पर गुरुवार की शाम एक वृद्ध का शव मिला। वह एक सप्ताह से अपने घर से लापता चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नेमना गांव स्थित तुमा पहाड़ी पर कुछ चरवाहे बकरी चरा रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर पहाड़ी पर पड़े शव पर पड़ी तो उन्होंने पास ही काम कर रहे वन कर्मियों को हल्ला मचा कर बुला लिया। जानकारी मिलने के बाद वहां पर अन्य ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच वन कर्मी की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि शव के पास से एक कीटनाशक की शीशी पड़ी हुई है। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन, वहां मौजूद ग्रामीणों में से कोई शिनाख्त न कर सका। इस पर पुलिस ने डोडहर गांव से एक सप्ताह से लापता चल रहे एक बुजुर्ग के घरवालों को बुलाया