सोनभद्र डाला अनियंत्रित ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर
अश्क कनोजिया,
सोनभद्र /डाला / डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के चढ़ाई पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर फिर एक बार तीन टेलर आपस में भिड़े आज की भोर में कोयला लादकर शक्तिनगर की तरफ से आ रही ट्रेलर डाला चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर मिट्टी के टीले से जा टकराई अनियंत्रित मिट्टी के टीले से टकरा जाने के बाद पलट गई टीले से टकराने बड़ी दुर्घटना होने से टल गया कोयला लदा ट्रक सड़क पर पलट जाने की वजह से सड़क जाम हो गया
थोड़ा रास्ता खुला देख वाहन चालक रेणुकूट की तरफ से आने वाली गाड़ियां बगल से निकलने लगी सूत्रों से पता चला सुबह होते लगभग 11 बजे के करीब किसी तरीके से कोयला लादकर वहां से कोयला निकालकर दूसरे ट्रेलर पर लोड कराया गया ताकि रास्ता सुचारू ढंग से चालू हो सके तभी तेज रफ्तार पुनः ट्रेलर पहली गाड़ी से कोयला लादकर ट्रेलर निकल ही रही थी अचानक ट्रेलर में जा टकराई खलासी ड्राइवर बाल-बाल बचे हल्की चोट लगने से अचेत अवस्था में पड़े रहे चालक शिव बाबू उम्र लगभग30 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी फतेहपुर माल लोड कर उड़ीसा से कोटग्वाल जा रहा था मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया शासन द्वारा राजमार्ग को परिवर्तित करते हुए परिवहन को चालू कर दिया ।