Bijpur::जमीनी विवाद में मारपीट के मामले में फरार आरोपी तमंचा संग गिरफ्तार
Bijpur::जमीनी विवाद में मारपीट के मामले में फरार आरोपी तमंचा संग गिरफ्तार
बीजपुर(baggha singh)थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा टोला राजो में बीते दिनों हुई जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान मौत के मामले में फरार चल रहे पंजीकृत अभियुक्त अदुउल पुत्र बसीर खान को मंगलवार की सुबह राजो की सड़क से गिरप्तार कर सम्बन्धित धारा में कानून के हवाले कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक एसबी यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक शेष नाथ मिश्र, आरक्षी अरबिन्द, अभिलाष के साथ मंगलवार की सुबह वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्रीय भ्रमण में थे।इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त ब्यक्ति राजो सड़क से जा रहा है।खबर मिलते ही ततपरता से वहाँ जाया गया तो पुलिस वाहन को देख भागने लगा।सन्देह होने पर उसे घेरा बन्दी कर दबोच लिया गया।थाने लेकर जांच पड़ताल की गई तो उसके पास से एक अदद तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।फरार रहे मुख्य शातिर अपराधी अदुउल को आर्म्स एक्ट सहित पूर्व के दर्ज धाराओं में गिरप्तारी के पश्चात कानून के हवाले कर दिया गया।