उत्तर प्रदेश

ग्रामीण अंचलों में उबड़ खाबड़ रास्ते पर गिरते पड़ते पहुँचते है अपने घर।

ग्रामीण अंचलों में उबड़ खाबड़ रास्ते पर गिरते पड़ते पहुँचते है अपने घर।

झारो के गहवाटोला,ख़ुर्शी टोला, पाल बस्ती सहित तीन सड़क उबड़ खाबड़ ,बुरी तरह से खराब,ग्रामीण परेशान

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झारो खुर्द गाँव मे आज दोपहर सड़क निर्माण मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया,ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन उनसे सौतेला व्यवहार कर रही है , मुख्य मार्ग से लिंक रोड जो गांव की ओर जाती हैं उसका निर्माण आज से लगभग 16 वर्ष पूर्व हुआ है , उस सड़क का निर्माण सन 2003-04 में हुआ है जिसकी पिचिंग भी कराई गई थी लेकिन आज उक्त सड़क अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा हैं।गांव के प्रधान धर्मेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सड़क साड़ा से बनवाई गई थी। सड़क बने हुए 16 -17 वर्ष हो चुका लेकिन सड़क की मरम्मत एक बार भी नहीं हुई स्थिति बहुत ही दयनीय है। सड़क बनवाये जाने को लेकर कई बार लिखित में सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया हैं। क्षेत्रीय विधायक माननीय हरिराम चेरो को भी प्राथर्ना पत्र देकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग उठाई है|ग्रामीणों का कहना हैं कि झारो के गहवाटोला,ख़ुर्शीटोला, पाल बस्ती सहित तीन सड़क उबड़ खाबड़ व बुरी तरह से खराब हैं ,अधिकारी सरकार को खुलेआम बदनाम करने का साजिश रच रहे है।इस दौरान दर्जनों से ऊपर महिला पुरुष लोगों प्रदर्शन कर विरोध किया| इस मौके पर सन्तोष कुमार बीडीसी,लालचन,लालकेश्वर,श्याम लाल,राहुल पाल,जगनरायन, राम सिंह,मुंशी       राम,रामकेश,विश्वनाथ,लखन सिंह,माया राम,नीलम देवी,यशोदा देवी,देव कुमारी,प्रेमा देवी ,निर्मला देवी आदि लोग मौके पर मौजूद रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button