Big Breaking:-पति ने कुल्हाड़ी से मारकर की पत्नी को उतारा मौत के घाट

सोनभद्र:-सोनभद्र:-थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के अंतर्गत चौकी क्षेत्र चेरुई ग्राम ड़ीहिया का पुरवा के राजा राम पुत्र हरिमंगल निवासी ड़ीहिया थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र 47 वर्ष ने सुबह समय लगभग 5:00 बजे पानी मांगने के विवाद में अपनी पत्नी मुनिया देवी उम्र 42 वर्ष को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई गांव वालों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपी राजाराम को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है बताया जा रहा है कि राजा राम के दो भाई महेंद्र उम्र 40 वर्ष और राजू गौड़ उम्र 36 वर्ष जो राजाराम से अलग रहते हैं तथा पत्नी का माईका ग्राम गड़वाँन थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र की निवासिनी है तथा उसके 3 पुत्र राम बहाल उम्र 20 वर्ष,सुखलाल उम्र 17 वर्ष और बृजेश उम्र 12 वर्ष तथा एक पुत्री रीता उम्र 8 वर्ष है ग्रामीणों ने बताया प्रकाश कि आरोपी राजाराम रोज नशा का सेवन करता है तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। इस ग्राम की लगभग कुल आबादी 75-80 है जिसमे अधिकतर गौड़ बिरादरी ही निवास करती है एक घर प्रजापति का है ।