*_पंकज मिश्रा बने कांग्रेस कमेटी जिला सोनभद्र के महासचिव_*
उमेश कुमार सिंह ,,अनपरा ,सोनभद्र,
_पंकज मिश्रा बने कांग्रेस कमेटी जिला सोनभद्र के महासचिव_*
__जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई बैठक में पंकज मिश्रा को जिला महासचिव बनाया गया। कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पंकज मिश्रा की राजनीति में सक्रियता और कार्य कुशलता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि महासचिव के रूप में काम करते हुए पंकज मिश्रा पार्टी को बेहतर बनाने में योगदान देंगे।
कांग्रेस ने इसके जरिए जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है। जिले के जातीय समीकरण को देखते हुए जिला अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महासचिव, एवं सचिव का चयन किया गया है। कुल 25 नामों का ऐलान किया गया, जिसमें 06(25%) फीसदी एस सी, पिछड़ी जातियों, 09(36%) फीसदी सवर्ण 07 (28%)और 03(12%)फीसदी अल्पसंख्यक समुदाय को जिले की कमान सौंपी गयी है। अल्पसंख्यक समुदाय में ज्यादातर पासमांदा जातियों पर फोकस किया गया है। महिलाओं को भी प्रमुखता से जगह मिली है, उनकी भागीदारी लगभग 10 फीसदी है पदाधिकारियों के चयन में सबसे ज्यादा तरजीह युवाओं को मिली है। इसके साथ ही जातीय समीकरण भी साधने की पूरी कोशिश की गई है। इसे कांग्रेस का मिशन 2022 के रूप में देखा जा रहा है।__