उत्तर प्रदेश

KONE:: पूर्व में हुई हत्या के पांच हत्यारोपी गिरफ्तार

KONE:: पूर्व में हुई हत्या के पांच हत्यारोपी गिरफ्तार

★लगभग एक सप्ताह पूर्व कंडाखाड़ी बंधी में मिला था युवक शव

 कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)।बीते 17 जुलाई को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत कुड़वा के टोला पांडुचट्टान के कंडाखाड़ी बंधी में एक युवक का उतराया शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धर पकड़ शुरू कर दी थी जिसमे पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी और पांच हत्यारोपितो को गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई को थाना कोन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 37/2020 धारा-302,201 भादवि का सफल अनावरण करते हुये 05 अभियुक्तों को मय आला कत्ल नुकीला खूंटा के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना क्रम के अनुसार थाना कोन में 16 जुलाई को ग्राम कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान के बंधी में एक लाश की जानकारी मिली थी, जो गांव के ही श्रवण चेरो पुत्र लाला चेरों की थी, जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता लाला चेरो द्वारा 04 व्यक्तियों के विरूद्ध शंका के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था । विवेचना के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक का गांव की ही शिव कुमारी पुत्री सीताराम से प्रेम सम्बंध था, जिसके सम्बन्ध में 13 जुलाई को दोनों के घरवालों में कुछ कहा-सुनी हुई थी, जिस बात को लेकर सीताराम से अपने रिश्ते के समधी प्रयाग पुत्र हीरा के साथ मिलकर दिनांक 14 जुलाई की रात्रि लगभग 11.00 बजे सुदर्शन के घर किर्तन के लिये जाते समय रास्ते में सुदर्शन के खेत के पास एक नुकीले खुटे से मृतक श्रवण चेरो के चेहरे पर वार करके मार दिया था और लाश को वही खाई नुमा स्थान पर छिपा दिया था । फिर अगले दिन दिनांक 15 जुलाई को सीताराम अपने भाई सुरेश व भतीजों सुदर्शन व धीरज की सहायता से लाश को छिपाकर सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से कुछ दूर पर स्थित गहरी बंधी के खाई में फेक दिया था । जब 16 जुलाई को लोगों ने शव को पानी के उपर देखा तो घटना की जानकारी लोगों को हुई थी। गहन पतारसी व सुरागरसी से आज घटना का सफल अनावरण करते हुये सीताराम चेरो पुत्र चंद्रमन निवासी पांडुचट्टान,प्रयाग चेऱो पुत्र हीरा निवासी पांडुचट्टान,सुदर्शन पुत्र राजाराम निवासी पांडुचट्टान,धीरज पुत्र राजाराम निवासी पांडुचट्टान,सुरेश पुत्र चंद्रमन निवासी पांडुचट्टान अभियुक्तगणों को बुधवार की सुबह कुड़वा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग किये गये खुटे

(आलाकत्ल) को बरामद किया गया व नियमानुसार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी की टीम में कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह,अपराध निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, उ0नि0 लल्लन यादव, राज कुमार सिंह,आरक्षी इन्द्रेश यादव, आरक्षी अजमल सुल्तान,आरक्षी सन्तोष यादव,आरक्षी संजय चौहान शामिल रहे।इस सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button