KONE:: कोविड 19 को मात देकर घर लौटे रविंद्र जायसवाल,घरवालों में ख़ुशी की लहर
KONE:: कोविड 19 को मात देकर घर लौटे रविंद्र जायसवाल,घरवालों में ख़ुशी की लहर
कोन(ब्यूरो चीफ, जयदीप गुप्ता)।कोन निवासी रविंद्र जायसवाल ने कोविड 19 को मात देते हुए बुधवार को घर के लिए वापसी की जिसकी खबर उनके घरवालों को मिलते ही पूरे परिवार में ख़ुशी लहर दौड़ पड़ी।आपको बतादे की रविंद्र जायसवाल मूल रूप से कोन के निवासी है जो इस समय राबर्ट्सगंज डायट ऑफिस में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है जिनका 8 जुलाई को कोविड 19 जाँच के लिये सेम्पल गया था
जिसकी रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार में हड़कम्प मच गया था जिन्हें तत्काल ही कोविड सेंटर लोढ़ी ले जाया गया जहाँ उनकी लगभग एक सप्ताह आईसुलेशन के बाद आज(22 जुलाई)उनको कोविड सेंटर से छुट्टी देते हुए कोरोना विजेता का प्रमाण पत्र भी दिया गया जिसकी खबर उनके गाँव में रह रहे उनके परिवार के अन्य सदस्यों को मिली तो परिवार वालो का ख़ुशी का ठिकाना नही रहा और सभी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया।