आपसी भाई चारे के साथ मनाए बकरीद व रक्षाबंधन का त्योहार-:सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी
आपसी भाई चारे के साथ मनाए बकरीद व रक्षाबंधन का त्योहार-:सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी
चोपन थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)स्थानीय थाना परिसर में बृहस्पतिवार की सुबह सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए आगामी त्योहार बकरीद व रक्षाबंधन के मद्देनजर गणमान्य लोगों की मौजूदगी मे पीस कमेटी की बैठक आहुत की गई। जहाँ श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनपद मे कोविड-19के बढते हुए प्रकोप को देखते हुए सभी लोग अपने अपने घरो मे ही बकरीद की नमाज़ अदा करे वही भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा बकरीद व कुर्बानी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है उसका बखूबी पालन करे। वही चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने कहा कि प्रायः पूरे जनपद मे कोविड-19के मरीजों की संख्या मे लगातार ईजाफा हो रहा हैे ऐसे में आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लगातार युद्धस्तर पर सेनेटाइज,फागिंग, व ब्लिचिंग पाउडर का छिडकाव किया जा रहा है जो आगे भी लगातार जारी रहेगा।अन्त मे थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी द्वारा बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों से खुले में कुर्बानी न करने का आह्वान किया और
कहा की बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए।इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर जनाब लल्लन कुरैशी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त प्रभारी नरसिंह त्रिपाठी ,शमीम हैदर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह,अनीस अहमद,जनार्दन बैसवार ,नाजिम खान, नन्हे मास्टर,दिनेश रावत, व कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार यादव,पंचम यादव,अनूप सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।