उत्तर प्रदेश
अस्पताल संचालक पर प्राण घातक हमला,घटना में अस्पताल संचालक बुरी तरह जख्मी
सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा निवासी रामु प्रजापति पुत्र सरजू प्रजापति को देर शाम दबंगो ने बुरी तरह से पिट दिया। अस्पताल संचालक रामु प्रजापति के अनुसार देर शाम जब मैं अस्पताल से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते मे बहुअरा गेट के पास दो बाइक पर सवार लगभग 5 लोग आए और बिना कारण बताए ही लात घुसो व डंडों से मारने लगे जिससे मेरे सर हाथ पैरों में जबरजस्त चोट लगी है।ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दबंग रामु प्रजापति को घायल अवस्था मे छोड़कर फरार हो गए ।पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराके घटना की लिखित सूचना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में दे दी गयी है । लिखित तहरीर के अनुसार घटना में अमित मिश्रा पुत्र मदन मोहन मिश्रा एवं विकाश मिश्रा पुत्र रमाशंकर उर्फ फुल्लू मिश्रा के साथ दो अज्ञात शामिल रहे ।