उत्तर प्रदेश

अधिवक्ता परिषद का मनाया गया स्थापना दिवस

अधिवक्ता परिषद का मनाया गया स्थापना दिवस

सोनभद्र::अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के 29वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश सोनभद्र इकाई द्वारा वर्चुवल कार्यक्रम अधिवक्ता परिषद उ0प्र0 की स्थापना, उद्देश्य एवं कार्य विषय पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान शीतल जी प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता परिषद उ0प्र0 ने अपने उद्बोधन से पूर्व चंद्र शेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक के जन्म दिवस पर महापुरुषों को नमन करते हुए विषय का प्रारंभ करते हुए अधिवक्ता परिषद द्वारा विगत 28 वर्षों के कार्य एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए है कहे कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सस्ता सुलभ निष्पक्ष पारदर्शी न्याय दिलाने हेतु अधिवक्ता परिषद प्रयासरत है। श्रीमान शीतल जी ने अधिवक्ता परिषद के संगठनात्मक ढांचे पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता परिषद ने श्री राम जन्म भूमि मंदिर के वाद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व मुकदमे में सफलता दिलाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 नितिन जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सोनभद्र ने अधिवक्ता परिषद के संगठनात्मक ढांचे पर प्रकाश डाला व अधिवक्ता परिषद के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहे कि निर्भीक, विधिज्ञ और अनुशासित अधिवक्ता तैयार करने के उद्देश्य से अधिवक्ता परिषद की स्थापना हुई जो अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर है। अधिवक्ता परिषद सज्जन शक्ति का उत्प्रेरक है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान सुरेन्द्र पांडेय जी अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र ने अधिवक्ता परिषद के कार्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए परिषद से जुड़े संस्थापक अध्यक्ष श्री यु0आर0ललित वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, न्यायमूर्ति रामा ज्वाइस, न्यायमूर्ति एस0 पार्थो0 इत्यादि का संस्मरण दिलाया और उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद लोक कल्याण के लिए न्याय निष्पादन प्रणाली में सुधार हेतु सतत प्रयत्नशील है। कार्यक्रम का प्रारंभ अधिवक्ता परिषद सोनभद्र के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एस0 पी0 सिंह ने 1992 से अब तक के अधिवक्ता परिषद के कार्यों का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शशांक शेखर कात्यायन अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद उ0प्र0 सोनभद्र इकाई ने अधिवक्ता परिषद की स्थापना करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक एवं सामाजिक चिंतक ऋषि तुल्य श्रीमान

दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ठेंगड़ी जी के पिता अधिवक्ता थे। ठेंगड़ी जी जी स्वयं विधि स्नातक रहे कानून एवं न्याय प्रणाली की जटिलताओं से परिचित थे इसलिए सहज सुलभ न्याय दिलाने के लिए समाज के आखिरी व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए अधिवक्ता परिषद की स्थापना किये। अधिवक्ता परिषद के साथ-साथ परिषद के उन्होंने भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ की स्थापना किया। ये सभी संगठन सेवा के पथ पर अग्रसर हैं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों एवं सदस्यों का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश सोनभद्र इकाई के महामंत्री नीरज कुमार सिंह ने कुशल संचालन किया। कार्यक्रम में माननीय उच्च

न्यायालय के अधिवक्ता नरसिंह दीक्षित, अनुरोध त्रिपाठी व जनपद न्यायालय सोनभद्र के वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र पांडेय ,वरिष्ठ अधिवक्ता पी0के जायसवाल, दीपेश दीक्षित, पवन मिश्रा, राजीव सिंह गौतम,सर्वेश मिश्रा, राघवेन्द्र त्रिपाठी, शिवम मालवीय आदि 35अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button