अभिभावक मांग रहे इंसाफ छात्रों की फीस करो माफ-:नो केजी टू पीजी
अभिभावक मांग रहे इंसाफ छात्रों की फीस करो माफ-:नो केजी टू पीजी
अनपरा(उमेश कुमार सिंह)-अनपरा समाजवादी छात्र सभा ककरी में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त सिंह की अगुवाई में एक बैठक की गयी कोविड-19 की कारण उत्त्पन्न आर्थिक समस्या को देखते हुए छात्र-छात्राओं की फीस माफी की प्रदेश सरकार से मांग की गयीं समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त सिंह ने कहा कोरोना महामारी के दौरान लोगो का आर्थिक एवं सामाजिक जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं कोरोना महामारी के कारण प्रारम्भिक कक्षाओं से लेकर उच्च स्तर तक कि कक्षाओं का संचालन पूर्णतः बंद है करोङों छात्र-छात्रायें घरों के अन्दर बंद है जिसका गम्भीर दुष्प्रभाव उनके शैक्षिणिक सत्र पर पड़ रहा है ऑनलाइन शिक्षण कार्य मे तकनीकी कठिनाइयों के कारण उपयोगी साबित नही हो रहीं है कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के वजाय लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में लाखों छात्र-छात्राए अपने भविष्य को लेकर बेहद_ _चिंतित है कोरोना काल मे शिक्षण संस्थाओ के बन्द होते हुए भी छात्र-छात्राओं से वर्तमान सत्र एवं छात्रावास की फीस का भुगतान सम्बन्धी आदेश संवेदनहीन एवं अमानवीय है समाजवादी लोहिया वाहिनी के छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने क्राइम जासूस न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से लोगों में बेतहाशा निराशा और परेशानी है. किसान से लेकर कारोबारी और नौकरी करने वाले लाखों लोगों के रोजगार चले गए हैं या फिर आय के साधन सीमित हो गए हैं, जिससे वो परेशान है. बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. इसके बावजूद अभिभावकों पर फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे समय में प्रदेश सरकार को स्कूलों की फीस माफी के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में कोई कदम उठाना चाहिए. अभिभावकों के साथ बातचीत करना चाहिए, लेकिन सरकार तो स्कूल प्रबंधकों के साथ खड़ी है.इस अवसर पर संगठन के रवि गोंड, गैवी नाथ यादव, अंजनी यादव, अमरजीत यादव,सुरेंद्र यादव तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे