उत्तर प्रदेश
जंगली जानवर ने तीन बकरियों को बनाया अपना शिकार

बीती रात स्थानीय कस्बे में घटी घटना
म्योरपुर- रेंज के स्थानीय कस्बे में बीती रात किसी अज्ञात जंगली जानवर ने तीन बकरियों को अपना शिकार बना डाला।जानकारी के अनुसार म्योरपुर निवासी नंदकिशोर गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता अपनी तीन बकरियों को घर के बाहर बांध कर सो गए थे।रात्रि में किसी अज्ञात जंगली जानवर ने हमला करके उनके तीनो बकरियों को मार दिया।मृत बकरियों को देखने से लग रहा था कि कोई हिंसक जानवर ने उनके गर्दन पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर मौत के घाट उतार दिया।नंदकिशोर के घर के बगल में लगे सीसी फुटेज में देखा गया तो जानवर तो दिख रहा है परन्तु वह कौन जानवर था इसकी पुष्टि नही हो पाई ।बकरियों पर उक्त जंगली जानवर ने काफी बुरी तरह से उनके शरीर पर कई जगहों से मांस नोंच कर खा गया है।