अपडेट:-युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट,पुलिस जांच में जुटी

सोनभद्र:-सदर कोतवाली क्षेत्र पुसौली गांव में शनिवार की सुबह कुएं में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। उसके जेब मे एक सुसाइट नोट मिला है, जिसमें युवक ने एजेंसी वालों पर प्रताड़ित करने की बात लिखी है। इसको लेकर पुलिस ममामले की जांच में जुटी गई है।
घोरावल निवासी 30 वर्षीय शंकर श्रीवास्तव राबर्टसगंज नगर के एक बाइक एजेंसी में काम करता था। शनिवार को काम करने के बाद वह घर नहीं गया इसके बाद परिजनों ने उसकी खोज बिन शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद की उसका पता नहीं चल सका। इसी बीच शनिवार की सुबह पुसौली गांव में ग्रामीणों ने कुएं में एक शव देखकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार उसकी जेब में एक सुसाइड नोट लिखा मिला है। जिसमें उसने एजेंसी वालों पर प्रताड़ित करने की बात लिखते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है। इसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी