उत्तर प्रदेशसिंगरौली

डकैती की योजना बनाते 04 शातिर अपराधियों को सिंगरौली पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

अप.क्र./ धारा - अप.क्र. 354/24 धारा 399,400,402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट

 

सिंगरौली/मप्र0 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जिसके पालन में अ0पु0अ0सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा ,न0पु0अ0 विध्यंनगर श्री पी.एस. परस्ते द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरी.सुधेश तिवारी को निर्देशित किया।
◆ घटना का विवरण- दिनांक 06.03.24 कि मध्य रात्रि में कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पांच , छः बदमाश साहू की खाद बीज की दुकान परसोना में लुटपाट की योजना बना कर नौगढ कन्वेयर अमलोरी रोड़ काचन नदी के किनारे लुटपाट के ईरादे से एकत्रित हो रहे हैं। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी निरी.सुधेश तिवारी द्वारा तत्काल दो पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुच कर घेराबन्दी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम को देखकर बदमाशों द्वारा इधर ऊधर भागने का प्रयास किया गया तो पुलिस बल की दोनो टीमो द्वारा घेरा बंदी कर चार बदमाशो को पकडा गया तथा दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये। पकडे गये बदमाशो का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंकित तिवारी पिता रामपाल तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढन, सुन्दरलाल शाह पिता दाऊलाल शाह उम्र 25 वर्ष निवासी दशोती थाना नवानगर, रामलल्लु उर्फ जोजो कहार पिता पारसनाथ कहार उम्र 29 वर्ष निवासी जमुआ थाना बैढन, राकेश शाह पिता खजांची शाह उम्र 35 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढन का होना बताए। पूंछताछ पर आरोपियों द्वारा फरार आरोपियो का नाम सूरज पाण्डेय एवं नीरज पाण्डेय दोनों निवासी हर्दी थाना बैढन का होना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का चाकू, लोहे का राड, मिर्च का पैकेट. टार्च , एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस,एक लोहे का सब्बल एवं लोहे की राड बरामद की गई। पूछताछ पर सभी बदमाशो द्वारा एक राय होकर रात में साहू खाद बिज की दुकान परसोना में लूटपाट-डकेती डालने के लिए शस्त्र सहित एकत्रित होने की बात स्वीकार किये आरोपीगण उपरोक्त का यह कत्य धारा 399,400,402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर चारो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। पकडे गये उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं आदतन अपराधी है। कोतवाली पुलिस की सक्रियता से किसी बड़ी घटना करने के पूर्व ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

उल्लेखनीय योगदान:- निरीक्षक सुधेश तिवारी, उनि रामजी शर्मा,सउनि विनोद सिंह प्रआर 304 दिलेन्द्र यादव , 251 राजकुमार विश्वकर्मा , प्रआर 426 जितेन्द्र सेंगर,प्रआर 226 रायसिंह, आर 662 अभिमन्यु उपाध्याय, आर 46 मनीष पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button