उत्तर प्रदेशसोनभद्र
बरामद अवैध देशी व अंग्रेजी शराब को किया गया नष्ट

घोरावल /सोनभद्र।
उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र में न्यायिक मजिस्ट्रेट /अपर सिविल जज जू0 डि0 कोर्ट संख्या 1 जनपद सोनभद्र के आदेश के क्रम मे जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा गठित टीम की गई जिसमें उपजिलाधिकारी घोरावल , क्षेत्राधिकारी घोरावल व सहायक अभियोजन अधिकारी सोनभद्र शामिल थे इस टीम की उपस्थिती दिनांक 21.10.23 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल निर्देशन मे बरामद शुदा माल का विडिओ ग्राफी व फोटोग्राफी कराते हुए कुल 87 मुकदमा देशी कच्ची शराब मे बरामद शुदा 1170 लीटर व कुल 4 मुकदमा अंग्रेजी शराब मे बरामद शुदा अंग्रेजी शराब 16870.86 लीटर अवैध शराब को घोरावल के खैरपुर ग्राम पंचायत थाना करमा में विनष्टीकरण कराया गया ।