*संगठित मजदूरों के हितों को लेकर संगोष्ठी का किया आयोजन।*

अनिल जायसवाल संवाददाता
डाला/सोनभद। अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे का नगर में प्रथम आगमन पर शाहिद स्थल पर पार्टी के कार्यकर्त्ता व यूपी सीमेंट कार्पोरेशन के पूर्व कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । अपना दल एस के राष्ट्रीय विधिक मंच अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने शहीदो को पुष्प की माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक मंच अंजनी पटेल के नेतृत्व में डाला चढ़ाई पर स्थित आवास पर शनिवार की देर सायकल मजदूर हितों को लेकर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद से आए अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अधिवक्ता श्री अभिषेक चौबे व अध्यक्ष अपना दल एस युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु रहे श्री चौबे ने उक्त संगोष्ठी में बताया की उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम के पूर्व कर्मचारियों के वेतन पेंशन लाभांश के केस की निशुल्क पैरवी करके मजदूरों का हक जल्द से जल्द दिलाऊंगा श्रमिको के हितों के लिए पार्टी सदैव तत्पर है एक कमेटी बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्षा को पत्रक देंगे जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता होने की बात कही उन्होंने समाज शिक्षा नीति व्यवस्था परिवर्तन वैज्ञानिक सोच पर शिक्षा होनी चाहिए के तर्ज पर आवाज़ को सदन में बुलंद किए जाने को कहा व्यवस्था परिवर्तन होनी चाहिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में डी एम एफ फंड बना उसको तत्कालीन सरकार लागू नहीं कर रही थी जिसको लेकर मैंने कोर्ट के माध्यम से लड़ाई लड़ी तब जाकर उत्तर प्रदेश के पूरे जिले मे डी एम एफ फंड जारी हुआ डी एम एफ पर पहला हक जनपद का है कार्यक्रम के अंत में अल्ट्राटेक वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रमेश सिंह ने सीमेंट कंपनी में वेतन बढ़ोतरी को लेकर एक पत्र सौंपा इस दौरान प्रदेश सचिव रविंद्र यादव, महेश अग्रहरि, विनोद यादव, सजावल पाठक, हरिकीसोर सिंह, चंद्रशेखर, आदित्य पटेल, विनय मनाली, लक्ष्मण पांडे, दर्जनों मजदूर मौजूद रहे