खर्राटे की नींद सो रहे हैं बिजली विभाग के अधिकारी, जनता त्रस्त

योगी बाबा के आदेशों को लगा रहे पलीदा
सोनभद्र। मिर्जापुर मंडल के सोनभद्र जनपद अंतर्गत चोपन में बिजली की दशा अत्यंत दयनीय है। जिसकी कोई रुटीन नहीं है। यहाँ कब बिजली कटेगा, कब आ जाएगा, यह राम भरोसे ही रहता है। सबसे अजीब बात यह है कि बुलडोजर बाबा के शासनकाल में बिजली विभाग के अधिकारी योगी आदित्यनाथ जी के बातों को अनसुना करते हुए खुद तो खर्राटे की नींद सोते है। बिजली को काट देते हैं, उपभोक्ताओं के पूछने पर उसके निस्तारण किए जाने का आश्वासन देते हैं। किंतु यह आश्वासन आश्वासन में ही रह जाता है लेकिन उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। इस वक्त चोपन में 8 से 10 घंटे बिजली मिलना भी मुश्किल हो गया है। इस संबंध में जब चोपन के बिजली विभाग के जेई से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताया। वहीं जनता पूरी रात त्रस्त रही। जबकि नगरी इलाकों में कम से कम 18 घंटे तथा ग्रामीण इलाकों में 12 से 15 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। योगी बाबा के इस हुक्म को बिजली विभाग सोनभद्र के अधिकारी ताख पर रख कर अपने मनमानी रवैया से चला रहे हैं। जिसका कोई भी सुनवाई नहीं हो रहा है। चुनाव जीतने के बाद से ही यह रवैया बिजली विभाग के अधिकारी अपना रहे हैं। वही जनता पूरी रात तथा इस उमस भरी गर्मी में दोपहर बिताने को मजबूर है। अब सवाल यह है कि क्या जनता को बिजली विभाग के अधिकारी संतुष्ट कर पाते हैं या नहीं।