विद्यालय बना राजनीति का अखाड़ा, मास्टरों के आपस मे लड़ने की वीडियो वायरल देखे
सोनभद्र:-बुधवार की सुबह कम्पोजिट विद्यालय पुनर्वास बीजपुर के अध्यापक अध्यापिकाएं आपस मे भीड़ गए जिसे देख बच्चों के नामांकन के लिए पहुंचे अभिवावको को वापस लौटना पड़ा वही किसी अभिवावक ने पूरे घटना क्रम की वीडियो बना एबीएसए व बीएसए को भेज दी वीडियो देखकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एबीएसए की मौके पर भेजा।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह विद्यालय खुलने के बाद शिक्षकों का स्कूल आने का सिलसिला शुरू हो गया।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार दुबे ने अध्यापकों को सख्त हिदायत देकर फरमान जारी कर दिया कि किसी भी कीमत पर लेट लतीफी बर्दाश्त नही की जाएगी सभी अध्यापक समय से विद्यालय आए नही तो अनुपस्थिति दर्ज कर दी जाएगी लेकिन कुछ अध्यापकों को फरमान हजम नही हुआ प्रभारी प्रधानाध्यापक से कहा सुनी करने लगे कहने लगे कि हम लोगो के साथ अन्याय कर रहे है हमारा शोषण किया जा रहा है थोड़ी देर लेट होने पर जबरदस्ती हम लोगो की अनुपस्थिति लिख दी जा रही है।धीरे धीरे बात बढ़ती गयी अध्यापकों के लड़ने की तेज आवाज बाहर तक आने लगी उसी वक्त नामांकन के लिए विद्यालय पहुंचे अभिवावकों ने भी शिक्षकों का बंदरो की तरह लड़ते देख वापस बैरंग लौट गए इसी बीच किसी
अभिभावक ने मास्टरों के आपस मे लड़ने की वीडियो बना ली और उसे शोशल मीडिया सहित उच्चाधिकारियों को भेज दी वीडियो देख बीएसए ने एबीएसए एसपी सहाय को भेज तत्काल रिपोर्ट मंगवा ली।मौके पर पहुंचे एसपी सहाय ने अध्यापकों को काफी समझाया बुझाया।एबीएसए ने बताया कि आज जो हुआ सरासर गलत था जब पढ़े लिखे अध्यापक ही आपस मे लड़ेंगे तो समाज मे क्या संदेश जाएगा पूरे मामले की जांच की जा रही है बीएसए साहब को रिपोर्ट शाम तक सोप दी जाएगी साथ ही एबीएसए ने बताया कि पत्रकारों का हक है विधालयो पर नजर रखे अगर कहि कोई गलती पायी जाती है तो तत्काल हमे सूचित करें।
कम्पोजिट विद्यालय सिरसोती में अभिवावकों संग पत्रकारों को देख भड़की शिक्षिका
बीजपुर(सोनभद्र):दुर्व्यवस्थाओं से त्रस्त कम्पोजिट विद्यालय सिरसोती के कुछ अभिवावकों ने बुधवार को पत्रकारों को शिकायत की।अभिवावकों संग पत्रकार उक्त विद्यालय की जमीनी हकीकत जानने विद्यालय पहुंचे तो 8 बजकर50 मिनट पर पहुंची शिक्षा मित्र मैडम अभिवावकों एवं पत्रकारों को देख भड़क उठी कहने लगी स्कूल में आना जाना हमारा निजी मामला है हम लोग विद्यालय के साथ साथ अपना घर भी देखती है।कम्पोजिट विद्यालय सिरसोती में 9:10 पर कक्षा 1 से 5 तक मे मात्र 43 बच्चे उपस्थित थे वही 6 से 8 में 45 बच्चे ही उपस्थित रहे।कुल 9 अध्यापकों में से मात्र 6 ही उपस्थित रहे।इस बाबत एबीएसए ने बताया कि अगर कोई शिक्षिका पत्रकारों को स्कूल आने से रोकती है तो सरासर गलत है अगर पत्रकार विधालयो पर नजर नही रखेगे तो अध्यापक निरंकुश हो जायेगे।सिरसोती विद्यालय की बहुत शिकायत मिल रही है मैं गोपनीय जांच करा रहा हूँ जल्द कार्यवाही की जाएगी।