स्कूलों की अप्रैल, मई , जून की फीस हो माफ – आशु
स्कूलों की अप्रैल, मई , जून की फीस हो माफ – आशु
1-कोरोना महामारी में लोगों के पास नहीं है पूजी
2-स्कूल पूरी तरीके बंद माफ होनी चाहिए बच्चों के स्कूल की फीस
3-व्यापारी, किसान ,मजदूर व आम जनमानस सब है प्रभावित
सोनभद्र::भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से मांग किया है कि वर्तमान परिस्थिति में कॅरोना महामारी में जहां लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो चुका है जिसमें व्यापारी, किसान, ठेकेदार ,मजदूर, नौकरी पेशा, आम जनमानस कोई भी इससे अछूता नहीं है हर वर्ग पर इस महामारी का पूरा पूरा असर है लोगों को अपनी दैनिक जीविका चलानी मुश्किल पड़ रही है इस स्थिति में भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र यह मांग करता है कि सोनभद्र जिला प्रशासन इसको संज्ञान में लेते हुए अप्रैल, मई ,जून की फीस को माफ कर देना चाहिए ताकि लोगों को कुछ तो राहत मिले । सही मायने में तो इस विषय पर जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को बोलना चाहिए व जिला प्रशासन से मांग भी करनी चाहिए लेकिन चेयरमैन ,विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष किसी का भी इस विषय को लेकर कोई वक्तव्य नहीं आया जो बहुत ही कष्ट का विषय है ।आशू दुबे ने कहा कि कोरोना महामारी में व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित है, डीजल- पेट्रोल का रेट बढ़ जाने से किसान बड़ी मुश्किलों से खेती कर पा रहे हैं ,आम जनमानस मंगाई की मार झेल रहा है, नौकरियां कई लोग जा चुकी हैं, ठेकेदारों को स्थानी ठेके तक नहीं मिल पा रहे हैं, काम कहीं हो नहीं रहा है ,हर व्यक्ति इस बीमारी में अपने आप को बचाव करने के लिए सावधानी बरतने के लिए परेशान है । इस स्थिति में मौजूदा जनप्रतिनिधि, प्रशासन व सरकार को चाहिए कि लोगों को राहत देते हुए पिछले 3 महीनों का अप्रैल, मई,जून की फीस से राहत देने का काम करें यह आम जनमानस की मांग है । युवा कांग्रेस आम जनमानस की लड़ाई लड़ता रहा है उनकी बातों को आगे तक पहुंचाने का काम करता रहा है इसलिए आम जनमानस के हितों को देखते हुए युवा कांग्रेस मांग करता है की इस पर संबंधित लोग विचार कर लोगों को राहत देने का काम करे व फिस माफ करने का काम करें । ताकि इस महामारी में लोगों को बच्चों के पढ़ाई को लेकर समस्या से निजात मिल सके ।