म्योरपुर::कुएं में गिरकर अधेड़ की मौत
म्योरपुर::कुएं में गिरकर अधेड़ की मौत
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।थाना क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत ग्राम बलियरी में शनिवार की सांय करीब पांच बजे कुएं में गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बलियरी गांव में शनिवार की शाम को राम रूप 55 वर्ष पुत्र सुकाल गौड़ धान की सिंचाई करने के लिए कुएं में पंप का पाइप डाल रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वो कुएं मे जा गिरा आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला अधेड़ को कुएं से निकाला गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर भी उसके परिजनों ने अधेड़ को सीएचसी म्योरपुर में दिखाया जहां चिकित्सकों ने मृत लाया घोषित कर दिया।
मेमो के माध्यम से म्योरपुर थाने पर सूचना दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।आज बलियरी गांव में सुबह भी एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।बलियरी गांव मे एक ही दिन में दो मौतें हो जाने पर पूरे गांव में मातम छाया रहा।