*सपा कार्यकर्ताओं ने किसान कानूनों के विरोध में निकाला किसान जागरण यात्रा

( चोपन सोनभद्र )
(अशोक मद्धेशिया)
( संवाददाता )
*सोनभद्र* आज किसान यात्रा के सातवें दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर में नगर अध्यक्ष कामरान उल्ला खान व मीडिया प्रभारी महफूज आलम खान के नेतृत्व नगर भ्रमण कृषि कानून के विरोध में किया कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दरमियान प्रधानमंत्री से कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग की
*इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष कामरान उल्ला खान और मीडिया प्रभारी महफूज आलम खान ने कहा कि*
जब तक केंद्र सरकार किसानों का काला बिल वापस नहीं ले लेती तब तक समाजवादी पार्टी के सिपाही किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकालते रहेंगे ।
किसान यात्रा प्रदर्शन मुख्य रूप से रोशन खान, शीतल सोनी, सुरेश अग्रहरि, श्याम बिहारी, इरफान उल्लाह खान, प्रीतम अग्रहरि, अफरोज खान, विक्की, अफरोज खान, मुन्ना अंसारी, इलियास, अंबुज सिंह, सोनू राय, टीपू समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे