उत्तर प्रदेश

सप्ताह में दो दिन की पूर्णरूप से लॉक डाउन का सख्ती नही हो रहा पालन

सप्ताह में दो दिन की पूर्णरूप से लॉक डाउन का सख्ती नही हो रहा पालन 

(उमेश कुमार सिंह)  अनपरा कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत कुलड़ोमरी डिबुलगंज में शानिवार व रविवार को दोनों दिन बाजार लगाया जा रहा है जो कि सरकार के दो दिवसीय सम्पूर्ण लॉक डाउन का घोर उलंघन है सरकार के नियमो को खुलेआम डिबुलगंज के सब्जी विक्रेताओं ने धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे है कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर शनिवार और रविवार को जिले को लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। आज रविवार है। इसलिए पूर्ण रूप से _लॉकडाउन रहेगा। केवल वही लोग घर से बाहर निकलें, जिन्हें इमरजेंसी काम है। दूध, दही, फल, सब्जी, राशन आदि की दुकानें खुली रहेंगी। बाकी सबकुछ बंद रहेगा। हॉट स्पॉट पर जरूरतमंद दुकानें भी नहीं खुलेंगी। यहां पर जिला प्रशासन के लोग होम डिलीवरी करेंगे।

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। चालान व जुर्माना की कार्रवाई के अलावा मुकदमे भी दर्ज किये जायेंगे जिलाधिकारी सोनभद्र ने अपने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराएं लेकिन ग्राम पंचायत डिबुलगंज में शानिवार व रविवार को दोनों दिन सब्जी बिक्रेताओं ने सरकार के सम्पूर्ण लॉक डाउन दो दिवसीय की चुनौती दे रहे है आखिर कब होगी इन पर कार्यवाही जनता क्यों है इतनी लापरवाह बाजार में इतनी क्यों उमड़ी भीड़ ,लॉकडाउन का डिबुलगंज में घोर उल्लंघन हो रहा है। तस्वीरों में प्रशासनिक दावे व हकीकत की

पोल खुलती हुई दिख रही है। सड़कों से लेकर बाजार चारों तरफ लोगों की चहलकदमी दिख रही है।रविवार को दिनभर यहीं नजारा आम रहा। बाजार में सब्जी खरीदने के लिए दुकान पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखाई पड़ी। दुकान पर शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा गया। एक कहावत है तू डाल-डाल मैंं पात-पात। कुछ इसी तरह की स्थिति डिबुलगंज बाजार में है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं।पैसा कमाने की लालच में कुछ व्यवसायी उनकी मेहनत पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। खासकर सब्जी मंडी में न तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है और न ही हर दुकानदार माक्स लगाये_

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button