महिला शक्ति केंद्र बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं को योजनाओ के बारे में दी जानकारी
सोनभद्र:-मिशन शक्ति फेज़4 के तहत करमा ब्लॉक सभागार में महिला शक्ति केंद्र बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई ।
नोडल अधिकारी जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में एक ही छत के नीचे जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त बैठक, ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के साथ ही प्रधान सम्मेलन और समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग विभाग,महिला कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर पत्रता की श्रेणी में आने वाली ग्रामीण महिलाओं को भारत सरकार से संचालित सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया। निराश्रित महिला पेंसन, वृद्धा पेंसन, दिव्यांग पेंसन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा कविड -19 योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से आच्छादित किया गया तथा सुधीर कुमार शर्मा परामर्श दाता बल संरक्षण इकाई द्वारा बैठक मे बाल विवाह, बाल श्रम बाल भिक्षा वृत्ति, पर अंकुश लगाए जाने तथा बच्चों को अच्छा जीवन प्रदान किये जाने के विषय में बताया गया,महिला आरक्षी अर्चना द्वारा वन स्टॉप सेंटर,1090,112 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस इस दौरान ADO पंचायत बृजेश कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जगदीश पटेल, सुपरवाइजर बिन्नी यादव, खंड शिक्षा कार्यालय से सैयद अनवर हुसैन,ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।