उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी,सुल्तानपुर, जिले के एसपी वेश बदल कर तोड़ रहे थे नियम कानून, जब सिपाहियों ने पकड़ा तो लगे ताली बजाने

हाजी सलीम हुसैन

यूपी,सुल्तानपुर, जिले के एसपी वेश बदल कर तोड़ रहे थे नियम कानून, जब सिपाहियों ने पकड़ा तो लगे ताली बजाने

परीक्षा में हुए पास हुए पुलिसकर्मियों को सुलतानपुर एसपी ने दिया 2100 रुपए का इनाम

सुलतानपुर. शहर में लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था व लॉकडाउन की हकीकत परखने वेश बदलकर निकले पुलिस कप्तान शिवहरी मीणा जैसे ही पोस्ट ऑफिस चौराहे से पहुंचे और नियम विरुद्ध जाने लगे। वहां तैनात महिला सिपाही सरिता की नजर पड़ गई तो उसने टोंका और उस तरफ से न जाने वाले हिदायत दी। महिला सिपाही सरिता की हिदायत देने के बाद भी जब कप्तान नहीं रुके तो महिला सिपाही सरिता और वहां तैनात अन्य पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। नियम तोड़ते व्यक्ति की पहचान एसपी शिवहरी मीणा के रूप में होने पर कप्तान ने कर्तव्य पालन करने और ड्यूटी पर मुस्तैद रहने वाली महिला सिपाही सरिता सहित अन्य पुलिस कर्मियों को 21 सौ रुपए का इनाम दिया।

नीले सफेद रंग की चेकदार शर्ट, सफेद पैंट, चेहरे पर लिपटा हुआ गमछा और उसके नीचे स्लेटी रंग का मास्क पहने एक व्यक्ति अचानक पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग के बीच से निकल कर जाने लगा। वहां तैनात सिपाहियों में हरकत हुई। लॉकडाउन में नियम तोड़ कर जा रहे लंबे तडंगे पर दुबले शख्स को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। ड्यूटी पर मुस्तैद वर्दीधारियों ने उसे दौड़ाया और चंद कदम दूर ही धर दबोचा।

पूछताछ शुरू हुई तभी पकड़े गए शख्स ने गमछे से ढंका चेहरा खोल दिया और तालियां बजाकर सबकी तारीफ करने लगा। पुलिस वाले भी दंग रह गए, क्योंकि बैरिकेडिंग लांघ कर जाने वाला शख्स कोई और नहीं, उनके कप्तान शिवहरि मीणा थे। तब तक उनकी सरकारी गाड़ी और उनके गनर पीआरओ भी आ गए। कुछ देर के लिए तो सन्नाटा रहा। फिर, एसपी मीना ने वहीं पर घोषणा कर दी कि इस पिकेट पर तैनात सभी आठ पुलिस वालों को उनकी मुस्तैदी के लिए 2100 रुपए का इनाम दिया जाता है।

उप निरीक्षक सीताकुंड कमलेश यादव, दीवान विवेक पांडेय, महिला कांस्टेबल सरिता समेत आठ पुलिस वाले ड्यूटी पर थे। ऐसे हैं हमारे कर्तव्यनिष्ठ कप्तान जिनकी तैनाती के समय से चर्चा है कि खुद भी सिपाहियों की मानिंद ड्यूटी बजाते है। वो जनता को मास्क पहनाते है और उनके निर्देशन में ही जिले के पुलिस कर्मियों ने पूरे कोरोना काल मे मानवता की मदद किया, जिसकी लोगों की जरूरत थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button